सपा के घर के अंदर लड़ाई सड़कों पर आ गयी है : कलराज

कानपुर : केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपनी पार्टी के चेहरे और विकास कार्यों को आधार बनाते हुए चुनाव लड़ेगी. कलराज ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के घर के अंदर की लड़ाई अब सड़कों पर आ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 10:28 PM

कानपुर : केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपनी पार्टी के चेहरे और विकास कार्यों को आधार बनाते हुए चुनाव लड़ेगी. कलराज ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के घर के अंदर की लड़ाई अब सड़कों पर आ गयी है. कानपुर में टूल रूम का उद्घाटन करने आये कलराज मिश्र से कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये किसका चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिये आगे लायेगी तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव पार्टी के चेहरे पर लड़ा जायेगा.

वैसे हमारी पार्टी के पास चेहरों की कमी नहीं है, लेकिन पार्टी ने पिछले दो साल में जो विकास कार्य किये है उसके आधार पर वह प्रदेश की जनता से वोट मांगेगी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं की पारिवारिक लड़ाई में प्रदेश की जनता पीस रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. घर की आपसी लडाई में सब उलझे हुये है. अब घर की लड़ाई सड़क पर आ गयी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कश्मीर की बाबत दिये गये बयान की बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा, पर दिग्विजय सिंह की क्या मानसिकता है इस बारे में उनसे पूछिए. वैसे उनका बयान निंदनीय है.

Next Article

Exit mobile version