कार नाले में गिरी : छह लोगों की मौत

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में एक दरगाह पर चादर चढ़ाकर लौट रहे जायरीन से भरी एक कार के नाले में जा गिरने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने आज यहां बताया कि वाराणसी जिले के आदमपुर निवासी 10 जायरीन मिर्जापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 4:55 PM

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में एक दरगाह पर चादर चढ़ाकर लौट रहे जायरीन से भरी एक कार के नाले में जा गिरने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने आज यहां बताया कि वाराणसी जिले के आदमपुर निवासी 10 जायरीन मिर्जापुर के चुनार में स्थित कासिम सुलेमानी दरगाह में कल चादर चढाने आये थे. शाम को वे लोग अंधेरा होते वक्त वापस लौट रहे थे. रास्ते में एक रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण कार के चालक ने स्थानीय लोगों की सलाह पर कच्चे रास्ते से जाने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि कच्चे रास्ते पर आगे जाकर कार के चढ़ते ही एक गहरे नाले की पुलिया टूट गयी और वाहन नाले में जा गिरा. कार में फंसे जायरीन की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सेन ने बताया कि इस हादसे में महबूब आलम :65:, नियाज :33:, सलमा :32:, शजरे आलम :दो:, शर्मिला :28: तथा नुसरत :तीन: की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

Next Article

Exit mobile version