13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा नेता के भतीजे की हत्या : भड़के लोगों ने की तोड़फोड़

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक सपा नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियारों से हत्या किये जाने से नाराज लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ करके करीब छह दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा के जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद के भतीजे मोहम्मद आदिल :20: […]

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक सपा नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियारों से हत्या किये जाने से नाराज लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ करके करीब छह दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा के जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद के भतीजे मोहम्मद आदिल :20: और उसके दोस्त फहीम चौधरी पर कल रात सिविल लाइंस क्षेत्र में करीब छह हथियारबंद हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया.

घायलों को भेजा गया अस्पताल

उन्होंने बताया कि गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान आदिल की मृत्यु हो गयी. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके बाकी साथी भाग गये. उन्होंने बताया कि सपा नेता के भतीजे की हत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और स्थानीय पुलिस पिकेट तथा दुकानों पर धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने अनेक दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उस पर काबू पाया.

सुबह में दर्ज हुआ मुकदमा

अपर पुलिस अधीक्षक ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में समीर चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ आज सुबह मुकदमा दर्ज किया गया. चौधरी का पुराना आपराधिक इतिहास है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें