वर्ष 2017 में होगा सपा और बसपा का अप्रत्याशित पराभव : मौर्य
रामपुर (उत्तर प्रदेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोडकर भाजपा में शामिल हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यह दावा करते हुए अपनी पूर्व पार्टी एवं उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन दोंनों का अप्रत्याशित पराभव होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के […]
रामपुर (उत्तर प्रदेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोडकर भाजपा में शामिल हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यह दावा करते हुए अपनी पूर्व पार्टी एवं उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन दोंनों का अप्रत्याशित पराभव होगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे मौर्य ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि उनके निकल जाने के बाद मायावती की बसपा तीसरे नंबर पर होगी जिसके लिए बहनजी की कार्यशैली भी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने दावा किया, ‘‘घूसखोरी मायावती का आर्थिक आतंक है जिसने उनको राज्य की सबसे धनी नेता बना दिया है. वर्ष 2017 के चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान हम इसे बेनकाब करेंगे. वह ‘डायमंड लेडी’ होने के नेता अपना और अपनी पार्टी का पराभव कराएंगी. ”
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ‘अपराधियों के प्रभाव में रहने’ का आरोप लगाते हुए मौर्य ने दावा किया, ‘‘हम सपा का गुंडाराज खत्म करने को कटिबद्ध हैं. आगामी चुनाव सपा और बसपा देानों का अप्रत्याशित पराभव देखेगा.” उन्होंने यह कहते हुए राज्य के मंत्री आजम खान पर निशाना साधा, ‘‘वह अपनी तीखी टिप्पणियांे से यहां लोकप्रिय हो सकते हैं लेकिन वह विधानसभा में मेरे भाषण का जवाब नहीं दे पाते थे .” मौर्य ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी.