लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की नौकरशाही को असहज करने वाला बयान देते हुए आज कहा कि सूबे के कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं और वे सरकार की योजनाओं में बाधा पैदा कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ‘इंफ्रास्ट्रक्चर मीट’ को संबोधित करते हुए कहा ‘‘जहां तक डायल 100 का सवाल है. हम तो इसे लाना चाहते हैं.
हमें अच्छे अधिकारी भी मिले हैं और कुछ खराब भी मिले, लेकिन मैं जानता हूं हमारे कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं. वे नहीं चाहते कि 100 नंबर आये.’ उन्होंने कहा ‘‘अगर 100 नंबर आ गया तो पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी, और यह व्यवस्था देश के सामने उदाहरण बनेगी. उसमें भी वे अधिकारी अडंगा लगा रहे हैं, हमने उसका भी रास्ता निकाल लिया है. क्योंकि हमारे पास बहुत शानदार मुख्य सचिव हैं. वह भी देखेंगे कि 100 नंबर की फाइल कौन लोग रोके हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री उनके सामने खडे हो जाएंगे तो वह कोई भी फाइल क्लीयर कर देंगे.’
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने वाली भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा ‘‘वह (भाजपा) कानून-व्यवस्था पर बहस करना चाहते हैं. पहले अपने राज्यों को देखें. सीमा पर आप कितना कमजोर दिख रहे हैं. मैं मिलिटरी स्कूल में पढ़ा हूं. मेरे साथ पढने वाले लोग सेना में सीमाओं पर है. सीमाओं पर क्या हाल है यह देश जानता है.’ उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा ‘‘आपने अखबारों में एक आरोप बहुत पढा होगा कि उत्तर प्रदेश में पांच-साढे पांच मुख्यमंत्री हैं. हम कहते हैं कि भाजपा वालों आप अपना एक ही (मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार) ढूंढ़ लाओ. फिर मैदान में तय होगा कि कौन आगे है और कौन पीछे, यह प्रदेश की जनता तय करेगी.’