14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर ट्रेनिंग रहकर इतना काम कर दिया, तो सोचिए ट्रेंड होने पर कितना करूंगा : अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की नौकरशाही को असहज करने वाला बयान देते हुए आज कहा कि सूबे के कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं और वे सरकार की योजनाओं में बाधा पैदा कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ‘इंफ्रास्ट्रक्चर मीट’ […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की नौकरशाही को असहज करने वाला बयान देते हुए आज कहा कि सूबे के कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं और वे सरकार की योजनाओं में बाधा पैदा कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ‘इंफ्रास्ट्रक्चर मीट’ को संबोधित करते हुए कहा ‘‘जहां तक डायल 100 का सवाल है. हम तो इसे लाना चाहते हैं.

हमें अच्छे अधिकारी भी मिले हैं और कुछ खराब भी मिले, लेकिन मैं जानता हूं हमारे कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं. वे नहीं चाहते कि 100 नंबर आये.’ उन्होंने कहा ‘‘अगर 100 नंबर आ गया तो पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी, और यह व्यवस्था देश के सामने उदाहरण बनेगी. उसमें भी वे अधिकारी अडंगा लगा रहे हैं, हमने उसका भी रास्ता निकाल लिया है. क्योंकि हमारे पास बहुत शानदार मुख्य सचिव हैं. वह भी देखेंगे कि 100 नंबर की फाइल कौन लोग रोके हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री उनके सामने खडे हो जाएंगे तो वह कोई भी फाइल क्लीयर कर देंगे.’

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने वाली भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा ‘‘वह (भाजपा) कानून-व्यवस्था पर बहस करना चाहते हैं. पहले अपने राज्यों को देखें. सीमा पर आप कितना कमजोर दिख रहे हैं. मैं मिलिटरी स्कूल में पढ़ा हूं. मेरे साथ पढने वाले लोग सेना में सीमाओं पर है. सीमाओं पर क्या हाल है यह देश जानता है.’ उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा ‘‘आपने अखबारों में एक आरोप बहुत पढा होगा कि उत्तर प्रदेश में पांच-साढे पांच मुख्यमंत्री हैं. हम कहते हैं कि भाजपा वालों आप अपना एक ही (मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार) ढूंढ़ लाओ. फिर मैदान में तय होगा कि कौन आगे है और कौन पीछे, यह प्रदेश की जनता तय करेगी.’

अखिलेश ने कहा ‘‘हम तो नये मुख्यमंत्री हैं. हमने तो अंडर ट्रेनिंग रहकर इतना काम कर दिया है. आने वाले समय में मौका मिलेगा तो साचिये और कितना काम करेंगे. हम और पारदर्शिता से काम करेंगे. तब हम पर कोई अंगुली भी नहीं उठा सकेगा. हम काम के आधार पर जनता के बीच जाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी पार्टियां चीजों को दूसरी दिशा में ले जाना चाहती हैं.’ उन्होंने भाजपा पर हमले जारी रखते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा यात्राएं निकाल रही है. सबने 15 अगस्त को झंडा फहराया था. भाजपा के लोग जाने कब तक झंडा फहराएंगे. हम इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन ये लोग देश को किस तरफ ले जाना चाहते हैं. अच्छे दिन की कोई परिभाषा हो तो बताएं.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आडे हाथ लेते हुए कहा ‘‘कांग्रेस ने कहा कि हम ऊंची जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएंगे. बताइये वे किस तरफ देश को ले जाना चाहते हैं.’ मीडिया पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर और मथुरा की घटना को उछालता है लेकिन आसपास के प्रदेशों खासकर दिल्ली और हरियाणा में क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देता. दिल्ली में एक ही महिला के साथ दो बार घटना हुई, उसका किसी ने संज्ञान नहीं लिया. मीडिया का ध्यान सिर्फ उत्तर प्रदेश पर है.
अखिलेश ने मीडिया पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा ‘‘हमें नहीं पता कि उनकी (मीडिया) आमदनी कहां से होती है, लेकिन उनको निष्पक्षता के साथ सारी चीजें देखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें