साक्षी मलिक के फेसबुक पेज पर भद्दे कमेंट से मेरठ में हंगामा

मेरठ : रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की जिसके खिलाफ स्वदेश सेवा संस्थान नाम के संगठन ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ आईटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:11 PM

मेरठ : रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की जिसके खिलाफ स्वदेश सेवा संस्थान नाम के संगठन ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ आईटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

शिकायतकर्ता स्वदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वह खुद को समाजवाद पार्टी का कार्यकर्ता रहा है. नदीम नाम के युवक ने साक्षी के फेसबुक पेज पर अश्लील टिप्पणी की है.

पोस्ट में धर्म विशेष को लेकर भी अभद्र और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. एसएसपी जे रविंदर गौड़ ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version