विधानसभा में आजम खान ने राजभवन की कार्यशैली पर लगाया प्रश्नचिह्न, राज्यपाल ने मंगाई कार्यवाही की सीडी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर आजम खान ने राजभवन पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राजभवन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि उनके कारण ही कई विधेयक लंबित है. राजभवन की मुहर लगे तो सरकार महापौर के अधिकारों पर अंकुश लगाने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 11:42 AM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर आजम खान ने राजभवन पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राजभवन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि उनके कारण ही कई विधेयक लंबित है. राजभवन की मुहर लगे तो सरकार महापौर के अधिकारों पर अंकुश लगाने के साथ ही उनके खिलाफ जांच कराने का आदेश भी दे.

आजम खान ने यह टिप्पणी तब की जब सदन में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने राज्यपाल का एक पत्र पढ़ा. इस पत्र में राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण विधेयक 2016 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति देने के बाद उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण विधेयक- 2015 को वापस लेने के भारत सरकार के आदेश का पालन करने को कहा था.
अध्यक्ष ने जब यह पत्र सदन में पढ़ा उसके बाद आजम खान ने राजभवन की कार्यशैली पर सवाल उठाये और लंबित विधेयकों को जल्दी पास करने की बात कही. आजम खान के तेवर देख विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और बोलते ही गये. उन्होंने कहा कि अगर वे सदन में अपनी बात नहीं कहेंगे तो फिर वे कहां जाकर अपनी बात कहेंगे.
बात ज्यादा ना बिगड़े इसका ध्यान रखते हुए अध्यक्ष ने आजम खान से कहा कि वे इस मुद्दे पर उनसे अलग से बात करेंगे और उन्हें शांत किया.
हालांकि आजम खान की टिप्पणी को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया है और सदन की कार्यवाही की असंपादित वीडियो आौ आडियो सीडी मंगवाई है. उन्होंने कहा कि वे सीडी देखने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version