15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में पारित हुआ अनुपूरक बजट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में आज भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2016..17 के लिए प्रस्तुत 25347 करोड रुपये से अधिक के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था, बिजली संकट तथा बकाया गन्ना मूल्य के […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में आज भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2016..17 के लिए प्रस्तुत 25347 करोड रुपये से अधिक के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था, बिजली संकट तथा बकाया गन्ना मूल्य के मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये. विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से सदन में व्यवस्था स्थापित करने का आग्रह किया, मगर जब वे नहीं माने तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के लिये स्थगित कर दी. इस तरह सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका.

सदन में बजट हुआ पास

सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर भी भाजपा के सदस्य सदन के बीच नारेबाजी करते रहे और बार बार के आग्रह के बावजूद जब वे अपनी सीटों पर वापस नहीं गये, तो अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी. हंगामे के बीच पाण्डेय ने अनुपूरक बजट संबंधित विनियोग विधेयक सहित सदन की कार्यसूची पर निर्धारित विधायी कार्यों को पूरा करवाने के बाद सदन की कार्यवाही 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी. उधर, विधान परिषद में भी उत्तर प्रदेश विनियोग (2016-2017 का अनुपूरक) विधेयक ध्वनिमत से पारित किया गया. उसके बाद सदन की बैठक आगामी 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा

इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सभी सदस्य सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर, पोस्टर लेकर सदन के बीचोबीच आ गये और नारेबाजी करने लगे. सभापति रमेश यादव के बार-बार समझाने पर भी जब वे सदस्य नहीं माने तो सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिये, फिर 12:00 बजे तक के लिए और बाद में अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. अपराह्न तीन बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर विनियोग विधेयक पेश किया गया। इस मध्य देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भाजपा के सभी सदस्य सदन के बीचोबीच खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे और विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें