Honour killing : ट्रेन के टॉयलेट में वीडियो बना जतायी थी हत्या की आशंका, वीडियो वायरल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘अॅानर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब मारी गयी लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इस वीडियों में लड़की ने उन लोगों का नाम लिया है, जिनपर उसे यह शक […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘अॅानर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब मारी गयी लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इस वीडियों में लड़की ने उन लोगों का नाम लिया है, जिनपर उसे यह शक था कि वे लोग उसकी हत्या कर देंगे.
मामला प्रेम संबंध का है. वीडियो के वायरल होने के बाद लड़की के माता-पिता और भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस का रहना वाला यह मुस्लिम परिवार कई वर्षों से मुंबई में रहता था. जहां इस युवती को अपने रिश्ते के ही एक युवक से प्रेम था और वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन उसका परिवार इस बात पर सहमत नहीं था. अत: वे लोग अपनी बेटी को लेकर मुंबई से हाथरस आ रहे थे. लड़की को ट्रेन में ऐसी आशंका हुई कि उसके घर वाले उसकी हत्या करने के लिए उसे लेकर हाथरस जा रहे हैं, तो युवती ने ट्रेन के टॉयलेट में जाकर एक वीडियो बनाया और सारी बात उस वीडियो में कह दी.
युवती ने अपने मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम भी लिये हैं और अपनी प्रेम कहानी का जिक्र भी वीडियो में किया है. 19 अगस्त को उक्त युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला था, उसकी हत्या के सभी आरोपी फरार हैं. हालांकि पुलिस ने शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.