नोएडा अॅाथरिटी के CEO राम रमण पद से हटाये गये
लखनऊ : नोएडा अॅाथरिटी के सीईओ राम रमण को उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पदों से हटा दिया है. वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना ‘एक्सप्रेस वे’ अॅारिरटी के सीईओ थे. अखिलेश यादव ने यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद दिया है. चूंकि रमण पिछले छह साल से इस पद पर बने […]
लखनऊ : नोएडा अॅाथरिटी के सीईओ राम रमण को उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पदों से हटा दिया है. वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना ‘एक्सप्रेस वे’ अॅारिरटी के सीईओ थे. अखिलेश यादव ने यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद दिया है.
#Flash Noida CEO Rama Raman removed from all his posts.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2016
चूंकि रमण पिछले छह साल से इस पद पर बने हुए है इसलिए पिछले सप्ताह कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या उनके पास कोई व्यक्ति नहीं है जो रमण की जगह ले सके.
रमण की नियुक्ति मायावती सरकार के समय वर्ष 2010 में हुई थी. रमण के कार्यों की जिम्मेदारी अभी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चेयरमैन संजय अग्रवाल को सौंपी गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी.