अगर मैं सिर्फ लोगों से मिलता रहूंगा तो काम कब करूंगा : अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर मैं सबसे मिलता ही रहूंगा तो काम कब करूंगा. दरअसल अखिलेश यादव अमर सिंह के उस बयान पर कटाक्ष कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया. अमर सिंह ने कहा था कि अगर उन्हें समय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 10:59 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर मैं सबसे मिलता ही रहूंगा तो काम कब करूंगा. दरअसल अखिलेश यादव अमर सिंह के उस बयान पर कटाक्ष कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया. अमर सिंह ने कहा था कि अगर उन्हें समय नहीं मिला तो वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. अखिलेश ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमर सिंह अंकल को भी यह शिकायत है कि उन्हें मिलने का समय नहीं देता, लेकिन अगर मैं सिर्फ मिलता रहूंगा तो क्या एक्सप्रेस वे और मेट्रो जैसी सुविधाएं प्रदेश को कैसे दे पाता.

गौरतलब है कि अमर सिंह ने पिछले दिनों यह शिकायत की थी कि उन्हें मुलायम सिंह से मिलने का समय नहीं दिया गया था. इसपर वे बहुत नाराज थे. उन्होंने अपने अपमान का आरोप अखिलेश यादव पर लगाया था, साथ ही यह भी कहा था कि पार्टी में जयाप्रदा को अपमान हो रहा है, जबकि उन्होंने कोई पद नहीं मांगा है. उन्होंने यह भी कहा था कि मुलायम सिंह के अलावा कोई यह नहीं चाहता था कि वे राज्यसभा जायें.

Next Article

Exit mobile version