उत्तर प्रदेश : देवरिया के एक थाने में अश्लील डांस पर झूमे पुलिसकर्मी, चार निलंबित

देवरिया : उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस की छवि को एक बार फिर दागदार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी की रात जिले के भटनी थाने में अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया. इस नृत्य में नर्तकियों के साथ तीन पुलिसकर्मी भी नृत्य करते नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:36 PM

देवरिया : उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस की छवि को एक बार फिर दागदार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी की रात जिले के भटनी थाने में अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया. इस नृत्य में नर्तकियों के साथ तीन पुलिसकर्मी भी नृत्य करते नजर आये. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी मोहम्मद इमरान ने थाना इंचार्ज (स्टेशन अॅाफिसर) परमानंद यादव सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को देखने वालो में थाना स्टॉफ के साथ-साथ आसपास के लोग भी शामिल थे.

वीडियो में एक पुलिसकर्मी साड़ी पहन कर नाचते नजर आ रहे हैं. साथ ही डांसर्स पर पैसे भी लुटाते दिख रहे हैं.इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version