यूपी : सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

लखनऊ : अम्बेडकरनगर जिले के जहागीरगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी, जिनमें तीन महिलाएं हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि अम्बेडकरनगर में जहागीरगंज थाने के गांव नरियाव के निकट आज सुबह लगभग साढे पांच बजे एक स्कार्पियों जीप ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 8:56 PM

लखनऊ : अम्बेडकरनगर जिले के जहागीरगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी, जिनमें तीन महिलाएं हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि अम्बेडकरनगर में जहागीरगंज थाने के गांव नरियाव के निकट आज सुबह लगभग साढे पांच बजे एक स्कार्पियों जीप ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गयी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप पर सवार छह लोगों वकील अहमद, मुनीर, वसीमुननिशा, अब्दुल रब, कमरुल हसन और शकील अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सिराजुल निशा तथा मुजीबुल निशा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जीप चालक मोहम्मद साकिब घायल है और उसका इलाज चल रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई जीप बीमार वकील अहमद को लेकर इलाज के लिए लखनऊ आ रही थी, जो मृतकों में शामिल है. मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version