ब्रजपाल तेवतिया हमले का पुलिस ने किया रिक्रिएशन

गाजियाबाद : मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली रोड पर गत 11 अगस्त की शाम भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर किये गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की और बाद में तीनों बदमाशों को घटना स्थल पर ले जाया गया, जहां घटनाक्रम को फिर से रचा :रिक्रिएशन: गया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 9:20 PM

गाजियाबाद : मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली रोड पर गत 11 अगस्त की शाम भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर किये गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की और बाद में तीनों बदमाशों को घटना स्थल पर ले जाया गया, जहां घटनाक्रम को फिर से रचा :रिक्रिएशन: गया. पुलिस अधीक्षक :देहात: राकेश पांडेय ने बताया कि बदमाशों से घटना के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा जिससे मुकदमे की मजबूती से पैरवी की जा सके.

पांडेय ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने ब्रजपाल तेवतिया मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बदमाशों में से राहुल त्यागी, रामसिंह व निशांत से पूछताछ की। बदमाशों को मुरादनगर थाने लाया गया, जहां उनसे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि तीनोंं बदमाशों को पूछताछ के बाद घटना स्थल पर ले जाया गया और उनसे घटना के संबंध में जांच की गई. रिक्रिएशन के दौरान बदमाशों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version