बाढ़ राहत समीक्षा के दौरान अधिकारियों पर बरसे शिवपाल
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की और बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. शिवपाल ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 23 जिले प्रभावित हुए हैं […]
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की और बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. शिवपाल ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 23 जिले प्रभावित हुए हैं और इनमें से आठ जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं.
बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए अलग-अलग बजटीय आवंटन किए गए हैं. इलाहाबाद के लिए 7.5 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि वह कर्तव्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस बीच, गंगा एवं यमुना के किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा रिहायशी इलाके और 1000 से ज्यादा गांव पिछले 10 दिन से बाढ के पानी में डूबे हुए हैं.