मायावती हो गयी हैं हताश, भाजपा पर हमला उसी का प्रतीक

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती की तरफ से हमले किये जाने के बाद भाजपा ने आज पलटवार करते हुए इसे बड़ी संख्या में अपने नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्पन्न ‘हताशा’ करार दिया. भाजपा के प्रान्तीय महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मायावती ने कल आजमगढ़ में अपने एक घंटे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:33 PM

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती की तरफ से हमले किये जाने के बाद भाजपा ने आज पलटवार करते हुए इसे बड़ी संख्या में अपने नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्पन्न ‘हताशा’ करार दिया. भाजपा के प्रान्तीय महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मायावती ने कल आजमगढ़ में अपने एक घंटे के भाषण के दौरान भाजपा पर करीब 40 मिनट तक हमले किये. इससे साबित होता है कि भाजपा प्रदेश में तेजी से उभर रही है और वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.

उन्होंने कहा कि बसपा के वरिष्ठ नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के भाजपा में शामिल होने और इससे बसपा के वोट बैंक में सेंध लगने से मायावती अत्यन्त हताश हैं. मालूम हो कि मायावती ने कल आजमगढ़ में अपनी रैली के दौरान आरोप लगाया था कि अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान भटकाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिये केंद्र की भाजपा सरकार पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर सकती है. बसपा छोड़कर गये वरिष्ठ नेताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा बसपा के ‘रिजेक्टेड माल’ को गले लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version