लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने आज आसाराम से जुड़े मामले के एक गवाह के लापता होने के प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिये. न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही और न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी की पीठ ने इस मामले में सुरक्षित किया गया और फैसला सुनाते हुए कहा कि पिछले साल 25 नवम्बर को लखनऊ के ठाकुरगंज से राहुल सचान के लापता होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और छह माह के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं
अदालत ने यह आदेश अधिवक्ता बेनेट कास्टिलेनो की जनहित याचिका पर दिया, जिसमें सचान के लापता होने की जांच सीबीआई से कराने के आदेश देने का आग्रह किया गया था. सचान आसाराम से जुडे हत्या के मामले का प्रमुख गवाह था.