लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई ऐसे नेता हैं जो उनकी पार्टी में आना चाहते हैं. उन्होंने आज सदन में कहा कि भाजपा और बसपा के सदस्य उनकी पार्टी में आने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने अभी पार्टी का दरवाजा नहीं खोला है.
उन्होंने कहा कि इतने लोग उनके साथ आना चाहते हैं कि अगर उन्होंने सहमति दे दी तो प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मच जायेगी. उन्होंने कहा कि हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति भी सुधारने में जुटे हैं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मायावती जी का अपमान करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को अविलंब गिरफ्तार करवाया था.
उन्होंने बसपा और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष कानून व्यवस्था की बात करता है, लेकिन उन्हें अपने समय को भी याद करना चाहिए कि उस वक्त प्रदेश की क्या स्थिति थी.