बसपा में टिकट का रेट SC 25 लाख, OBC 50 लाख, GEN 1 करोड़ : स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ : बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती पर यह आरोप फिर लगाया कि वह दलितों के नाम पर राजनीति करतीं हैं लेकिन उन्हें उनके आत्मसम्मान की कोई चिंता नहीं. मायावती ने कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 11:46 AM

लखनऊ : बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती पर यह आरोप फिर लगाया कि वह दलितों के नाम पर राजनीति करतीं हैं लेकिन उन्हें उनके आत्मसम्मान की कोई चिंता नहीं. मायावती ने कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन का सौदा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा में उन्हें टिकट दी जा रही है जो थैलीशाह हैं, दलितों और पिछड़ों की अनदेखी हो रही है.

इस मौके पर स्वामी ने मायावती द्वारा उन्हें रिजेक्ड कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बात का फैसला तो जनता करेगी. उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी छोड़ने से मायावती बौखला गयी है. इसलिए मंडलीय रैलियां कर रहीं हैं. आज पार्टी हाशिये पर है, अगले विधानसभा चुनाव में उसकी हैसियत तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है.

स्वामी का कहना है कि बसपा में टिकट के दावेदारों के लिए रेट तय कर दिया गया है. दलित को 25 लाख, पिछड़े को 50 लाख और सामान्य को एक करोड़ में टिकट दी जा रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि कांशीराम के निधन के बाद मायावती खुद को मजबूत करने में जुटीं हैं. उन्होंने बसपा को डूबता जहाज करार दिया और कहा कि अभी कई और लोग पार्टी छोड़ेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि वे 22 सितंबर को ऐतिहासिक रैली करेंगे, जहां दलितों का महाजुटान होगा और वे मायावती का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version