अमेठी में लोगों से मिलकर उनकी फरियाद सुन रहे हैं राहुल गांधी, कुछ देर में जनसभा

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा आयोजित कर रहे हैं. यह जनसभा दोपहर एक बजे के बाद आयोजित की गयी है. इससे पहले उनसे मिलने के लिए गेस्टहाउस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. राहुल गांधी सभी से बारी-बारी से मिल रहे हैं. कल देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 10:26 AM

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा आयोजित कर रहे हैं. यह जनसभा दोपहर एक बजे के बाद आयोजित की गयी है. इससे पहले उनसे मिलने के लिए गेस्टहाउस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. राहुल गांधी सभी से बारी-बारी से मिल रहे हैं. कल देर शाम वे उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं.

उन्होंने 30 अगस्त को ट्‌वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे 31 अगस्त से दो सितंबर तक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगे, जहां वे लोगों के साथ समय बितायेंगे. जिला कांग्रेस प्रमुख योगेंद्र मिश्र ने राहुल के अमेठी आने के संबंध में बताया था कि राहुल बुधवार देर शाम अमेठी पहुंचेंगे. अगले दिन वह मुंशीगंज गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित जाफरगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मिश्र ने बताया कि वह कुछ गांवों का दौरा भी करेंगे. दो सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अमेठी से सांसद राहुल यहां जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह सितंबर को राहुल पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल्ली तक महायात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह 233 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे.

महीनेभर के दौरान राहुल उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में जाएंगे और लगभग 2,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सफल रोड शो कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version