11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के कंधे पर बच्चे की मौत का मामला : जांच रिपोर्ट पीएम और सीएम कार्यालय भेजी गयी

कानपुर : मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में पिता के कंधे पर बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी. अब प्रदेश शासन इस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के दोषी डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देगा. […]

कानपुर : मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में पिता के कंधे पर बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी. अब प्रदेश शासन इस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के दोषी डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देगा.

इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तो पहले ही निलंबित किया जा चुका है. सूत्रों का कहना है कि अब जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है. कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस बच्चे की खबर मीडिया में आने के बाद इस मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी थी.
इस मामले की जांच को लेकर बनायी गयी अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी की दो सदस्यीय समिति ने आज अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंप दी. जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय और एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है. अब मुख्यमंत्री कार्यालय या प्रदेश शासन से जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी कार्रवाई का आदेश आयेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी अब रोज अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें