एड्‌स पीड़ित गर्भवती महिला को अस्पताल में नहीं किया भरती, बच्चे की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था तो सवालों के घेरे में थी ही अब वहां की स्वास्थ्य सुविधा पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. आज एक खबर आयी है जिसके अनुसार प्रदेश के बदायूं जिले में एक गर्भवती महिला को इसलिए अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव महिला थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 1:16 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था तो सवालों के घेरे में थी ही अब वहां की स्वास्थ्य सुविधा पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. आज एक खबर आयी है जिसके अनुसार प्रदेश के बदायूं जिले में एक गर्भवती महिला को इसलिए अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव महिला थी. इस महिला ने बरेली में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है. बरेली के सरकारी अस्पताल में भरती इस महिला की स्थिति अभी गंभीर है. उसके पति ने एक टीवी चैनल को बताया कि बदायूं में उसकी पत्नी को एड्‌स पीड़ित होने के कारण इलाज नहीं मिला. उन्होंने डॉक्टरों से काफी मिन्नत की लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की और कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते इसे बरेली ले जाओ.

बरेली के जिस अस्पताल में अभी उक्त महिला भरती है, वहां की डॉक्टर ने कहा कि यह मामला सीधे-सीधे लापरवाही का है. अगर महिला को सही समय पर इलाज मिलता, तो बच्चे को बचाया जा सकता था.

इससे पहले कानपुर जिले से एक खबर आयी थी जिसमें यहां के एक प्रसिद्ध अस्पताल ने एक 12 वर्षीय बच्चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया था और उसे मेडिकल सेंटर ले जाने को कहा था. बच्चे के लिए एम्बुलेंस तो दूर स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसके बाद उसके पिता ने उसे कांधे पर ढोकर मेडिकल सेंटर पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी.