राहुल ने दी कार्यकर्ताओं को नसीहत गुटबाजी से बाज आयें

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से बाज आने की सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दल को सत्ता में लाने के लिये उन्हें जमीन पर उतरकर पार्टी को गांवों से घर तक मजबूत करना होगा. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 5:21 PM

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से बाज आने की सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दल को सत्ता में लाने के लिये उन्हें जमीन पर उतरकर पार्टी को गांवों से घर तक मजबूत करना होगा. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने कल देर रात करीब दो बजे तक संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक में शामिल हुए कुछ लोगों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि राहुल ने विधानसभा क्षेत्रवार संगठन के लोगों से बात की और हिदायत भरे लहजे में कहा कि गुटबाजी करने वालों को अब बाज आ जाना चाहिये। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाये, उसे जिताने के लिये कांग्रेस के सभी लोग पूरी ताकत झोंक दें. राहुल ने संगठन से जुडे लोगों से कहा कि हमें अपनी बात घर-घर जाकर रखनी होगी। कांग्रेस को गांवों से घर तक मजबूत करना होगा. जमीन पर उतरकर काम करने की जरुरत है.
बैठक के दौरान राहुल ने अमेठी से किसी ब्राह्मण को भी चुनाव टिकट देने की मांग पर कहा कि समीकरण को देखकर उचित समय पर फैसला लिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने बैठक के दौरान चुनाव की हर रणनीति और मुद्दे पर बात की तथा यह जानने की कोशिश की कि विपक्षी दलों की क्या रणनीति है.
राहुल ने अपने अमेठी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज कलेक्टे्रट में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान बडी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला गुजरने के रास्ते गौरीगंज-जामो मार्ग तिराहे पर पहुंचने की कोशिश की.
अपनी नौकरी को स्थायी किये जाने की मांग कर रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राहुल के काफिले के रास्ते पर जाने से रोक दिया। इस पर उनकी पुलिस से तीखी झडप हुई। राहुल का काफिला गुजरने के दौरान नाराज महिलाओं ने राहुल विरोधी नारे भी लगाये. राहुल ने आज मुंशीगंज गेस्ट हाउस में किसी से मुलाकात नहीं की, जिससे फरियादियों को वापस लौटना पडा। राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version