15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा-बसपा में फंसकर रह गया उत्तर प्रदेश : अमित शाह

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पिछले 10साल से सत्तारुढ रहे सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों दल प्रदेश की जनता के लिए ‘कुआं और खाई’ बनकर रह गये हैं, जबकि कांग्रेस की स्थिति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू […]

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पिछले 10साल से सत्तारुढ रहे सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों दल प्रदेश की जनता के लिए ‘कुआं और खाई’ बनकर रह गये हैं, जबकि कांग्रेस की स्थिति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू की तरह ‘वोट कटवा’ की बनकर रह गयी है. शाह ने आज यहां पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की दो साल की उपलव्धियां बताते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार पर विफलता के आरोपों को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा ‘‘अखिलेश बाबू अगर सुन सकते हो तो सुनो…मोदी सरकार ने ढाई साल में वह कर दिखाया है जो सपा-बसपा और कांग्रेस ने 70साल में नही कर सके.” शाह ने कहा कि दस साल में 12लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने वाली यूपीए की सरकारे सपा-बसपा की बैशाखी पर ही चली यह दोनों दल कांग्रेस जितने ही दोषी है.
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा ‘‘वर्ष 2017 में विधानसभा के चुनाव हैं जनता को हिसाब देने की जिम्मेदारी अखिलेश बाबू आपकी है हम 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार का हिसाब देंगे।” शाह ने यह भी कहा ‘‘अखिलेश बाबू हम तो हिसाब मांगेगे भले ही आप हिसाब न दो.” भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आप पूछते हो कि मोदी सरकार ने ढाई साल में क्या किया तो मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है एक बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया और फैसला करने वाली सरकार दी.
शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बात होती थी सोचेंगे करेंगे और अब मोदी सरकार ने करके दिखाया है. इसी क्रम उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और अखिलेश सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘पूरे देश में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलने लगा है. मगर उत्तर प्रदेश में नहीं मिल पा रहा है, इसलिए कि यहां सरकार ने योजना लागू करने में देर कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें