इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस हिरासत में सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान भवन की चौथी मंजिल पर भरती बलात्कार के आरोपी एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने आज यहां बताया कि बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किये गये संजीव :30: को पेशी के दौरान कल अदालत में स्याही पी लेने की वजह से तबीयत खराब होने पर सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में हिरासत में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड में संजीव का इलाज हो रहा था तभी वह वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को चकमा देकर चौथी मजिल की खिडकी से कूद गया, जिससे गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है.