यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक जारी, होंगे अहम फैसले

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, यही कारण है कि आज उन्होंने कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार आज कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. अखिलेश यादव किसी भी तरह जनता में सरकार के खिलाफ नकारात्मकता का प्रसार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 12:17 PM

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, यही कारण है कि आज उन्होंने कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार आज कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. अखिलेश यादव किसी भी तरह जनता में सरकार के खिलाफ नकारात्मकता का प्रसार नहीं चाहते हैं. खबर है कि वे उन मांगों को हरी झंडी दिखा सकते हैं जो काफी दिनों से अटके हुए हैं.

गौरतलब है कि कल अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर जिले के डीएम और एसपी की मीटिंग बुलायी थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी थी और कहा था कि साढ़े चार साल तक तो छूट दी गयी लेकिन अब नहीं दी जायेगी. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने ‘जीरो टॉलरेंस’ पर काम करने के आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version