सपा के साथ गठबंधन की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं : शीला दीक्षित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से ‘सीएम कैंडीडेट’ घोषित शीला दीक्षित ने सोनभद्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ फिलहाल गठबंधन की कोई बात नहीं हो रही है और ना ही इसकी कोई उम्मीद है. गौरतलब है कि कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 1:06 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से ‘सीएम कैंडीडेट’ घोषित शीला दीक्षित ने सोनभद्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ फिलहाल गठबंधन की कोई बात नहीं हो रही है और ना ही इसकी कोई उम्मीद है.

गौरतलब है कि कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश बार-बार आते रहेंगे तो उनसे दोस्ती हो जायेगी. वे अच्छे इंसान हैं. हालांकि उन्होंने यह कहा था कि उनके बयान का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है यह उनकी व्यक्तिगत राय है. अखिलेश के इसी बयान के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा कि फिलहाल गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.
हालांकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि अगर उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा उभरी, तो बहुत संभव है कि अखिलेश कांग्रेस की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और सरकार बनायें. जानकार तो यह भी कह रहे हैं कि सपा और कांग्रेस के साथ लाने में अमर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version