नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद बुलंदशहर बलात्कार मामले की अपनी जांच फिर शुरू की और उसने अपराध स्थल पर अपनी टीम भेजी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों, जांचकर्ताओं और सहयोगी कर्मचारियों का एक दल अपराध स्थल पर पहुंचा और उनसे पीड़िताओं से प्राप्त विवरण के आधार पर उस स्थिति को समझने की कोशिश की. सूत्रों ने बताया कि जांच से उच्चतम न्यायालय द्वारा अपना स्थगन हटा लिये जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है.
सलीम से पूछताछ के बाद गिरोह के दो अन्य सदस्यों जुबैर और साजिद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने गिरफ्तार किया था. बाद में तीन और आरोपी नरेश (25), बबलू (22) और रईस (28) गिरफ्तार किये गये.