राहुल गांधी की अयोध्या यात्रा, क्या ‘हिंदुत्व” की ओर बढ़ाया गया उनका कदम है?
राहुल गांधी आज देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा के चौथे दिन अयोध्या पहुंचे. आज पूरे 26 साल बाद गांधी-नेहरू परिवार के किसी शख्स ने अयोध्या की यात्रा की. राहुल ने वहां हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की और महंत का आशीर्वाद लिया. हालांकि वे विवादित स्थल नहीं गये लेकिन उनकी इस यात्रा के कई मायने […]
राहुल गांधी आज देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा के चौथे दिन अयोध्या पहुंचे. आज पूरे 26 साल बाद गांधी-नेहरू परिवार के किसी शख्स ने अयोध्या की यात्रा की. राहुल ने वहां हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की और महंत का आशीर्वाद लिया. हालांकि वे विवादित स्थल नहीं गये लेकिन उनकी इस यात्रा के कई मायने हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी से पहले उनके पिता राजीव गांधी 1990 में अयोध्या गये थे, लेकिन वे हनुमानगढ़ी नहीं जा पाये थे. 1992 में सोनिया गांधी फैजाबाद गयी थीं, लेकिन वह भी हनुमानगढ़ी नहीं गयीं थीं. यही कारण है कि राहुल की इस यात्रा के राजनीतिक अर्थ भी निकाले जा रहे हैं.
UP: Rahul Gandhi visited Hanumangarhi temple in Ayodhya for 'darshan' and met Mahant Gyandas (Earlier visuals). pic.twitter.com/v2kgz9r6z2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2016