विद्या बालन की साड़ी पर बवाल

लखनऊ : अभिनेत्री विद्या बालन की साड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अम्बेसडर विद्या बालन ने जिस साड़ी का उपयोग विज्ञापन के दौरान किया है उसे लेकर विपक्षी पार्टी एतराज कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है की सरकारी विज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 10:06 AM

लखनऊ : अभिनेत्री विद्या बालन की साड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अम्बेसडर विद्या बालन ने जिस साड़ी का उपयोग विज्ञापन के दौरान किया है उसे लेकर विपक्षी पार्टी एतराज कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है की सरकारी विज्ञापन में बालन ने जिस साड़ी का उपयोग किया है उसमें समाजवादी पार्टी के रंग की छवि नजर आ रही है. विपक्ष का आरोप है कि सपा सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार कर रही है.

आपको बता दें कि अखिलेश सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड अम्बेसडर अभिनेत्री विद्या बालन को बनाया गया. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपनी दलील रखते हुए कहा था कि सपा सरकार ने काम तो बहुत किये हैं लेकिन प्रचार करने में वह पीछे रह गई. विद्या बालन को जनता पहचानती है इस बहाने उनकी सरकार के कामों को भी लोग जानेगें की आखिर काम किसके माध्‍यम से हो रहा है.

अब विद्या बालन वाले यूपी सरकार के विज्ञापन में विद्या बालन ने जिस साड़ी को पहन रखा है उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है बालन ने जो हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी है वो समाजवादी पार्टी का रंग है लिहाज़ा वो सरकारी पैसे से अखिलेश यादव पर पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी अब अपने ऊपर लगे इस आरोप को निराधार बता रही है.

सपा सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने इस संबंध में कहा है कि साड़ी किसी भी रंग की कोई भी पहन सकता है. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी सरकार समाजवादी पार्टी की है, स्कीम समाजवादी सरकार की है, तो नाम भी उसी का होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version