मैं नहीं जानता मंत्री बर्खास्त हुए हैं, लेकिन भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : मुलायम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल अपने दो कैबिनेट मंत्रियों गायत्री प्रजापति और राजकिशोर सिंह को ब र्खास्त कर दिया. मंत्रियों की बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मंत्रियों को बर्खास्त किया गया है. उनसे जब यह पूछा गया कि […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल अपने दो कैबिनेट मंत्रियों गायत्री प्रजापति और राजकिशोर सिंह को ब र्खास्त कर दिया. मंत्रियों की बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मंत्रियों को बर्खास्त किया गया है.
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रियों की बर्खास्तगी के बारे में जानकारी नहीं दी थी, तो उन्होंने कहा कि प्रजाप्रति के बारे में बात हुई थी पहले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है और ऐसे में मंत्रियों पर किसी तरह के आरोप नहीं लगने चाहिए. उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रहना चाहिए.
गौरतलब है कि कल बर्खास्त किये गये खनन मंत्री गायत्री प्रजापति मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. उनपर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग भी विपक्ष करता रहा है.