लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव राहुल प्रसाद भटनागर ने आज कहा कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को और अधिक गति देकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा.
मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद भटनागर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश में और अधिक बेहतर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर गरीब परिवारों की समस्याओं को दूर कराने हेतु हरसंभव प्रयास सुनिश्चित कराये जायेंगे.’ उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों में आत्मविश्वास जागृत करना आवश्यक है. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ध्यान त्वरित फैसले लेने तथा राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने पर रहेगा. जनता में विश्वास पैदा करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रयास किये जाएंगे ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आये.’ भटनागर ने कहा कि वह जिलों के अधिकारियों से नियमित संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनका जोर अपराध नियंत्रण पर रहेगा. दीपक सिंघल को हटाकर भटनागर को आज ही प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. वह 1983 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.