यूपी : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

बरेली : बरेली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हफीजगंज थाना क्षेत्र के तेहरा गांव में अज्ञात लोगों ने एक परिवार के पांच सदस्यों की आज हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि सुच्चा सिंह का शव उसके घर के निकट खेत में पड़ा पाया गया. उसकी पीठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:53 PM

बरेली : बरेली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हफीजगंज थाना क्षेत्र के तेहरा गांव में अज्ञात लोगों ने एक परिवार के पांच सदस्यों की आज हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि सुच्चा सिंह का शव उसके घर के निकट खेत में पड़ा पाया गया. उसकी पीठ में गोलियों के निशान थे. सुच्चा की पत्नी जसप्रीत सिंह कौर :42 वर्ष, बच्चे अंशू :12वर्ष, गुरदयाल :14 वर्ष और हरदयाल :10 वर्ष के शव मकान में पाये गये. पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है. लोग पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बरेली पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version