तीन दिन से बेटी के शव को घर पर ही रखे है पिता, जानें

शाहजहांपुर : बेटी की मौत के जिम्मेदार युवक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े पिता तीन दिन से उसके शव को घर पर ही रखे हुए है और उसका कहना है कि आरोपी पकड़े जाने के बाद ही वह बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे. क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:27 PM

शाहजहांपुर : बेटी की मौत के जिम्मेदार युवक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े पिता तीन दिन से उसके शव को घर पर ही रखे हुए है और उसका कहना है कि आरोपी पकड़े जाने के बाद ही वह बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे. क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी हरिनाम यादव की बेटी मोनिका-14वर्ष, सात सितंबर को लापता हो गयी गयी थी. मोनिका का क्षत विक्षत शव 11 सितंबर को पुलिस लाइन के पीछे नाले में पाया गया.

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

मोनिका के परिवार वालों ने पुलिस लाइन में ही रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि मोनिका के मोबाइल फोन के काल डिटेल के अनुसार गायब होने के दिन से मोनिका की साठ बार इसी लड़के से बात हुई थी. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. परिवार वाले हालांकि शव को लेकर पुलिस लाइन के सामने ही बैठ गये, जिससे सड़क पर जाम लग गया. परिवार वालों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाये तथा कैन्ट चौकी प्रभारी को निलंबित किया जाये क्योंकि प्रभारी ने ही लड़के को पकड़कर कथित रूप से छोड़ दिया था. जाम की खबर सुनते ही पुलिस के तमाम अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे और परिवार वालों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.

बेटी का नहीं किया अंतिम संस्कार

मृतका का पिता हरिनाम बेटी के शव को कंधे पर लादकर पुन: घर ले गया. हरिनाम का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाये तथा चौकी प्रभारी को निलंबित किया जाये तभी वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version