किसी की हैसियत नहीं कि नेताजी के खिलाफ जाये : शिवपाल यादव

लखनऊ : आज दोपहर सपा नेता और मंत्री शिवपाल यादव जब अपने आवास पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका स्वागत इस नारे के साथ किया-शिवपाल चाचा तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी किसी मुसीबत में नहीं है, उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 3:47 PM

लखनऊ : आज दोपहर सपा नेता और मंत्री शिवपाल यादव जब अपने आवास पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका स्वागत इस नारे के साथ किया-शिवपाल चाचा तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी किसी मुसीबत में नहीं है, उन्होंने कहा कि नेताजी जो भी जिम्मेदारी मुझे देंगे मैं उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में किसी की हैसियत नहीं कि वह नेताजी के फैसले के खिलाफ जाये.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में जब मैं पार्टी का प्रदेश प्रभारी था, तो नेताजी ने मुझे हटाकर अखिलेश को यह जिम्मेदारी सौंपीं थी. उस वक्त मैंने उनके निर्णय को स्वीकार किया था. उन्होंने सोच समझकर ही निर्णय लिया होगा. मेरी उनसे हमेशा बात होती रहती है, जब चाहता हूं तब मुलाकात होती है. मुख्यमंत्री अखिलेश से भी बात होती रहती है.

विभाग छीने जाने के प्रश्न पर शिवपाल ने कहा यह मुख्यमंत्रीजी का विशेषाधिकार है, विभागों का बंटवारा तो उनकी इच्छा पर है. लेकिन मुझे लगता है कि शायद इस मसले पर नेताजी से राय नहीं ली गयी है. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है, चुनाव 2017 निकट है और हमें उम्मीद है कि हम पुन: प्रदेश में सत्ता प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाये तो इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए हर कुर्बानी और त्याग के लिए तैयार हूं. मायावती द्वारा मुलायम को संन्यास की सलाह पर उन्होंने कहा कि हमें उनकी सलाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं.