7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE : मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- पार्टी में कोई मतभेद नहीं…

12 : 41 PM : मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- पार्टी में कोई मतभेद नहीं… 12 : 20 PM :मुलायम-अखिलेश की बैठक जारी, सपा कार्यालय में जुटे शिवपाल समर्थक, नारेबाजी. 12 : 20 PM :लखनऊ : समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर जुटे शिवपाल व अखिलेश के समर्थक. एक-दूसरे के खिलाफ कर रहे हैं […]

12 : 41 PM : मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- पार्टी में कोई मतभेद नहीं…

12 : 20 PM :मुलायम-अखिलेश की बैठक जारी, सपा कार्यालय में जुटे शिवपाल समर्थक, नारेबाजी.

12 : 20 PM :लखनऊ : समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर जुटे शिवपाल व अखिलेश के समर्थक. एक-दूसरे के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी, हालात तनावपूर्ण.

12 : 10 PM :लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, शिवपाल समर्थक भी पहुंच रहे हैं.

11 : 54 AM :उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंच चुके हैं, जहां दोनों नेताओं की बातचीत जारी है.

11: 14 AM:मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिए गए इस्तीफे को नामंजूर कर दिया.

11.05:शिवपाल यादव की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पांच कालीदास रोड, लखनऊ में बैठक खत्म, अपनी निजी गाड़ी से मुलायम के आवास से बाहर निकले शिवपाल.

10 : 54 AM :सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर नाराज शिवपाल यादव पहुंचचुके हैं. उनके साथ कई समर्थक मौजूद हैं.

लखनऊ : यूपी सरकार व समाजवादी पार्टी (सपा) में चाचा-भतीजा के बीच की लड़ाई गुरुवार को नये मोड़ पर पहुंच गयी. मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेशयादवको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अड़ गये. उधर, नाराज शिवपालयादवने कैबिनेट और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. हालांकि अखिलेशयादवने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया. आज सुबह से शिवपालयादवके समर्थक उनके घर के बाहर जुटे हुए हैं और उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं. सूत्रों की माने तो शिवपाल सरकारीबंगलाखाली कर सकते हैं.उनके घर के बाहर रामगोपाल यादव के विरोध के नारे लग रहे हैं. समर्थकों को संबोधित करते हुए आज शिवपाल यादव ने कहा कि आप सपा कार्यालय जायें और वहां नेताजी के सामने अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि नेताजी का निर्देश हमारे लिए आदेश है….

We’ve to work towards strengthening the party, Urge you all to go to party office where Netaji will be coming: Shivpal Yadav to supporters

— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016

गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी अपने परिवार का विवाद नहीं सुलझा सके. गुरुवार की देर शाम सपा प्रमुख मुलायम सिंह और सीएम अखिलेश के बीच बातचीत हुई. पर, बात नहीं बनी और नाराज शिवपाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

शिवपाल के बेटे आदित्य ने पब्लिक को-ऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है. मुलायम के साथ शिवपाल भी अखिलेश से मिले थे. इस्तीफे के तुरंत बाद लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास पर बड़ी संख्या में समर्थक जुट गये और वे नारे लगाने लगे- शिवपाल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को मुलायम संसदीय दल की बैठक बुला कर कोई बड़ा फैसला लेंगे.

इससे पहले दिन में मुलायम यह कहते हुए दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे कि मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा. रामगोपाल यादव ने भी कहा था कि नेताजी एक बार अखिलेश और शिवपाल से बात कर लेंगे, तो सब कुछ ठीक हो जायेगा. सपा महासचिव राम गोपाल यादव अखिलेश यादव के समर्थन में खुल कर आ गये. उन्होंने पार्टी और यूपी सरकार पर आये संकट के लिए बिना नाम लिये अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन, शिवपाल ने अमर का समर्थन करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर ही संगठन मजबूत बनता है. पार्टी में हर तरह के लोग होते हैं.

मुलायम के चचेरे भाई व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से हटा कर नेतृत्व ने अनजाने में गलती की थी. उनसे (अखिलेश से) इस्तीफा मांगा जाता तो वह खुद दे देते.

शिवपाल के समर्थकों का जमावड़ा

बीती रात शिवपाल यादव के घर के बाहर सैकड़ों समर्थक जुटे और उनके समर्थन में नारे लगाने लगे. समर्थक नारे लगा रहे थे चाचा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…. इन समर्थकों को घर से बाहर आकर उन्होंने संबोधित किया और कहा कि मैं आपके साथ हूं.. मैं आपसे कल सुबह मिलूंगा… टीवी रिपोर्ट के अनुसार उनके इस्तीफे के बाद 20 विधायक उनके घर पहुंचे. कहा जा रहा है कि ये विधायक उनके समर्थन में हैं.

निशाने पर अमर सिंह, आज सुप्रीमो लेंगे बड़ा फैसला

इस प्रकरण में सांसद अमर सिंह निशाने पर आ गये हैं. उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. रामगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमर सिंह पर भी परोक्ष रूप से हमला बोला. बोले, सपा से थोड़ा भी लगाव नहीं रखने वाले कुछ लोग मुलायम सिंह की सरलता का फायदा उठाते हैं. ऐसे लोग पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि शुक्रवार को अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के मिलने के बाद ही कोई निष्‍कर्ष निकलकर सामने आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें