समाजवादी परिवार का झगड़ा बड़ों की लड़ाई, मैं छोटा आदमी : आजम खां

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बीच चल रहे विवाद के संबंध में प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज यहां कहा कि यह बडों की लडाई है और वह छोटे आदमी हैं. आजम गोवर्धन स्थित एक गौशाला का उद्घाटन करने आए थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 10:55 PM

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बीच चल रहे विवाद के संबंध में प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज यहां कहा कि यह बडों की लडाई है और वह छोटे आदमी हैं. आजम गोवर्धन स्थित एक गौशाला का उद्घाटन करने आए थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस स्थिति के लिए तीसरा व्यक्ति दोषी है, जो अब पकड़ा गया है. लेकिन आप लोग उस व्यक्ति को इतना महत्व क्यों दे रहे हो. इतिहास गवाह है कि अमिताभ व अंबानी परिवार के मामले में भी उसकी क्या भूमिका थी.

आजम खां ने प्रदेश के सियासी झगडे पर सीधी टिप्पणी से बचते खुद को छोटा आदमी और मुलायम-अखिलेश परिवार को बडा बताते हुए कहा कि, ‘यह बडों की लडाई है और मैं छोटा आदमी हूँ। इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. ‘ उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कुनबे के मुखिया मुलायम सिंह पर जताते हुए कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है नेताजी (मुलायम सिंह) पूरे मामले को अच्छे से सुलझा लेंगे। उनके लिए ऐसा करना कोई खास बात नहीं होगी.’ आजम खां ने कहा, ‘‘हम सब नेताजी के साथ हैं, चाहे मैं हूँ या फिर अखिलेश यादव या शिवपाल सिंह। सभी उनका पूरा सम्मान करते हैं और पार्टी में वही होगा, जो वह चाहेंगे. जो वह तय करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version