‘सेल्फी की मशीन” बनकर रह गये हैं मोदी : राहुल

जालौन (उप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी झूठा वायदा करते हैं और ‘सेल्फी की मशीन’ बनकर रह गये हैं. राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री तो सेल्फी की मशीन बन गये हैं. वह झूठा वायदा करने वाले प्रधानमंत्री हैं.” उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:10 PM

जालौन (उप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी झूठा वायदा करते हैं और ‘सेल्फी की मशीन’ बनकर रह गये हैं. राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री तो सेल्फी की मशीन बन गये हैं. वह झूठा वायदा करने वाले प्रधानमंत्री हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता चुनाव के पहले दंगा कराते हैं, जिसका उदाहरण बिहार, हरियाणा, असम और महाराष्ट्र है.

राहुल ने देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा का मकसद किसानों का ‘कर्ज माफ, बिल हाफ’ और किसानों को सस्ती दर पर दाल प्रदान करना बताया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि साढे चार साल तक अखिलेश भ्रष्ट मंत्रियों के साथ साइकिल चलाते रहे. अब अचानक भ्रष्ट मंत्रियों को साइकिल से नीचे उतारकर पुन: उन्हें क्यों बिठा रहे हैं.

बसपा प्रमुख मायावती को आडे हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हाथी (बसपा का चुनाव निशान) विकास का पूरा पैसा खा गया. हाथी की मालकिन मायावती स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क का पूरा पैसा खा गयी. प्रदेश में 27 साल से गैर कांग्रेस सरकार होने की वजह से उत्तर प्रदेश पीछे चला गया है.

Next Article

Exit mobile version