22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में 28 को सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह- हेमा मालिनी

मथुरा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी की सांसद हेमा मालिनी यहां फराह के नगला चंद्रभान में दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर 28 सितंबर को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के महासचिव कमल कौशिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले […]

मथुरा : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी की सांसद हेमा मालिनी यहां फराह के नगला चंद्रभान में दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर 28 सितंबर को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के महासचिव कमल कौशिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले और हेमा मालिनी 28 सितंबर को बैठक को संबोधित करेंगे.” पूर्व में यह कार्यक्रम तीन दिन तक मनाया जाता था लेकिन इस साल यह पांच दिवसीय होगा.

उन्होंने बताया, ‘‘दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के अलावा इस महोत्सव का उद्देश्य अधिकतम ग्रामीणों को इससे जोड़ना होगा जिससे कि यह आने वाले समय में एक वार्षिक आयोजन हो सके.” स्मृति के अध्यक्ष अशोक कुमार तेंतिवाल ने बताया कि इस अवसर पर कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. स्वस्थ गायों पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जबकि महिला लोक गीत, जिकरी और भजन, रंगोली प्रतियोगिता, रसिया दंगल और एक कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बच्चों के लिए कार्यक्रम और बाल कृष्ण स्वरुप सज्जा का आयोजन भी किया जाएगा. दीन दयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को हुआ था और वह भारतीय जन संघ के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें