यूपी : अवैध संबंधों के चलते डेयरी संचालक की हत्या
गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास प्रताप नगर में रहने वाले डेयरी संचालक की बीती रात सिर में वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सुनील ईमेनुएल ने बताया कि डेयरी संचालक योगेश :35: अविवाहित था और उसके पास में ही रहने वाली एक महिला […]
गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास प्रताप नगर में रहने वाले डेयरी संचालक की बीती रात सिर में वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सुनील ईमेनुएल ने बताया कि डेयरी संचालक योगेश :35: अविवाहित था और उसके पास में ही रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे. महिला के पति ने ही वारदात को अंजाम दिया है और उसकी तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि आज सुबह योगेश का शव डेयरी के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है. वारदात के बाद से फरार महिला के पति की तलाश की जा रही है.