नोएडा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता अशोक प्रधानसमेतछह लोगों के खिलाफ दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी विवाहिता ने दुष्कर्म, हत्या के प्रयास व दहेज उत्पीड़न जैसीगंभीर धाराओं के तहतमुकदमा दर्ज करवाया है. अशाेक प्रधान खुर्जा लोकसभा सीट से चार बार भाजपा से सांसद रह चुके है और मौजूदा समय में सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
शादीशुदा युवती का आरोप है कि उसके साथ ग्यारह महीने तक दुष्कर्म किया गया. जबकि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता रहा. युवती की शिकायत पर दिल्ली स्थित माॅडल टाउन पुलिस स्टेशन में जीरो एफआइआर दर्ज कर केस नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया है. युवती ने ससुराल के अन्य लोगों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मॉडल टाउन की रहने वाली युवती की शादी सेक्टर-33 में एक कारोबारी के बेटे से हुई थी. शादी युवती के पिता के मित्र रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता अशोक प्रधान ने करायी थी. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचने के बाद रात के समय अशोक प्रधान वहां पहुंचे और आपत्तिजनक हरकत की थी. इसके बाद हनीमून पर विदेश चली गयी. वहां पति उससे दूर रहता था.
पीड़िता का आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद रात के समय अशोक प्रधान घर पहुंचे, लेकिन वह कमरे में जाकर सो गयी. नींद खुलने पर कमरे में अशोक प्रधान मिले. विरोध करने एवं चिल्लाने की कोशिश पर उन्होंने धमकियां दीं. विवाहिता का आरोप है कि लगातार 11 माह तक उसके ससुर और अशोक प्रधान उससे दुष्कर्म करते रहे. इस दौरान उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा. परिजन का कहना है कि शादी में करोड़ों रुपये खर्च कियेगये थे और करोड़ों की ज्वेलरी दी गयी थी.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान ने कहा कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की शादी मैंने ही अपने दोस्त के लड़के से कराई थी. शादी के बाद पति-पत्नी का विवाद हो गया. दोनों परिवार मेरे जानने वाले थे. इस कारण मैं विवाद में समझौता कराने की कोशिश कर रहा था. पारिवारिकविवाद में उन्हें बेवजह घसीटा जारहाहै. युवती ने मेरे खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि वह लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.