अखिलेश कैबिनेट के नये मंत्रियों को आज मिल सकता है विभाग

लखनऊ : अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल का आठवीं बार विस्तार किया है और चार मंत्रियों को शामिल किया है एवं छह मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया है, लेकिन अभी तक इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश आज इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 12:00 PM

लखनऊ : अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल का आठवीं बार विस्तार किया है और चार मंत्रियों को शामिल किया है एवं छह मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया है, लेकिन अभी तक इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश आज इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर सकते हैं. बर्खास्त मंत्रियों में मुलायम के करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रजापति के बारे में यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें दुबारा खनन मंत्रालय की बागडोर मिल सकती है.

हालांकि अभी इस मसले पर कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि मुलायम सिंह यादव के दबाव में अखिलेश ने बर्खास्त मंत्रियों को दुबारा मंत्रिमंडल में शामिल तो किया है, लेकिन उनके विभागों को लेकर वे क्या करेंगे कहना मुश्किल है.

पिछले दो दिनों से अखिलेश काफी व्यस्त रहे हैं इसलिए विभागों के बंटवारे पर उन्होंने निर्णय नहीं किया, लेकिन संभव है कि आज वे इस मसले को निपटा देंगे.गौरतलब है कि 26 सितंबर को अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और तीन बर्खास्त मंत्रियों को दुबारा कैबिनेट में जगह दी.

Next Article

Exit mobile version