यूपी के खुर्जा में कल राहुल की खाट पंचायत, तैयारी जोरों पर

बुलन्दशहर:उत्तर प्रदेश के सियासी समरमें कांग्रेस अपने नये अंदाज में वोटरों को लुभाने के लिये लगातार खाट पंचायत का आयोजन कर रही है. खाट भलेहीलोग लूटकर ले जा रहे हैं. लेकिन कंस्लटेंटहायर कर राजनीतिकरनेवाली पार्टियोंको सिर्फ निर्देश पता होता है और उसी निर्देश पर चलना होता है. खाट पंचायतका आइडियाकहां से आया यह सबलोग जानते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 10:37 PM

बुलन्दशहर:उत्तर प्रदेश के सियासी समरमें कांग्रेस अपने नये अंदाज में वोटरों को लुभाने के लिये लगातार खाट पंचायत का आयोजन कर रही है. खाट भलेहीलोग लूटकर ले जा रहे हैं. लेकिन कंस्लटेंटहायर कर राजनीतिकरनेवाली पार्टियोंको सिर्फ निर्देश पता होता है और उसी निर्देश पर चलना होता है. खाट पंचायतका आइडियाकहां से आया यह सबलोग जानते हैं. खाट पंचायतकांग्रेसकी खाट खड़ी करती है यायूपीचुनाव में विजय श्री का टिका लगवाती है. यह देखनाकाफी दिलचस्प होगा. फिलहालजनता को एक और खाट पंचायत में शामिल होने के लिये तैयार होने का समय आ गयाहै.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुुल गांधी कल बुलन्दशहर में किसान यात्रा के दूसरे चरण में रोड शो तथा खुर्जा में खाट पंचायत के माध्यम से किसानों से रूबरू होंगे. खुर्जा के विधायक बंशी सिंह पहाड़िया ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से बुलन्दशहर पहुंचेगे तथा रोड शो करेंगे तथा 1 बजे खुरजा में आयोजित खाट पंचायत के माध्यम से किसानों से रूबरू होंगे.

Next Article

Exit mobile version