कुछ पार्टियों के पास विकास के मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं : अखिलेश
लखनऊ : भाजपा पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कुछ पार्टियां विकास को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मुद्दा नहीं बनाना चाहती हैं क्योंकि विकास के मोर्चे पर उनके पास दावा करने के लिए कुछ नहीं है. अखिलेश ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित […]
लखनऊ : भाजपा पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कुछ पार्टियां विकास को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मुद्दा नहीं बनाना चाहती हैं क्योंकि विकास के मोर्चे पर उनके पास दावा करने के लिए कुछ नहीं है.
अखिलेश ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि कुछ पार्टियां, जो विकास के दावे पर सत्ता में आयीं, अब सोच रही हैं कि इसे (विकास) चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाएगा क्योंकि इस मोर्चे पर जनता से कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं है.”
उन्होंने कहा, ‘‘मान लीजिए लखनउ की जनता उनसे पूछे तो वे क्या कहेंगे… वे मेट्रो, एक्सप्रेसवे, रिवर फ्रंट, जनेश्वर मिश्र परियोजना का श्रेय नहीं ले सकते.” अखिलेश ने कहा, ‘‘इसलिए वे (पार्टियां) कुछ अन्य मुद्दों के बारे में सोच रही हैं. हम सभी को इस साजिश से सतर्क रहना है.” पूर्व की मायावती सरकार को ‘पत्थर वाली सरकार’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा सरकार ने राज्य को लूटने के अलावा और कुछ नहीं किया.