अखिलेश आज करेंगे 601 करोड़ की लागत से बने CM Office के नये भवन का उद्‌घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नये कार्यालय का उद्‌घाटन करेंगे. वे आज इस भवन में कैबिनेट की बैठक भी करने वाले हैं. विधान सभा रोड पर बने मुख्यमंत्री कार्यालय का नाम लोक भवन है. दो-ब्लाक में बने इस सचिवालय में मुख्यमंत्री का दफ्तर बी-ब्लाक में पांचवें तले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 10:55 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नये कार्यालय का उद्‌घाटन करेंगे. वे आज इस भवन में कैबिनेट की बैठक भी करने वाले हैं. विधान सभा रोड पर बने मुख्यमंत्री कार्यालय का नाम लोक भवन है. दो-ब्लाक में बने इस सचिवालय में मुख्यमंत्री का दफ्तर बी-ब्लाक में पांचवें तले पर है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे आज कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने वाले हैं. गौरतलब है कि इस नये मुख्यमंत्री कार्यालय की लागत छह सौ एक करोड़ रुपये है. यह भवन वाई-फाई सेवा से युक्त है. खबर है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने इतना सुंदर मुख्यमंत्री कार्यालय बनवाया है. वे अगले चुनाव में जीत हासिल कर इसी कार्यालय से अपना कामकाज चलायेंगे.

आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी स्पोर्ट्स कॉलेज के शिक्षकों के साथ ही राजस्व विभाग के सीजनल अनुसेवकों को स्थायी करने के फैसले पर मुहर लग सकती है.साथ ही लघु उद्योग कानपुर को मैन पॉवर आउट सोर्सिग एजेंसी के रूप में देय सेवा शुल्क कमी करने का फैसला लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version