उत्तर प्रदेश : सपा-बसपा के तीन वर्तमान विधायक भाजपा में शामिल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सपा और बसपा के तीन वर्तमान विधायक भाजपा में शामिल हो गये. अभी इन विधायकों के नाम के बारे में सूचना नहीं मिल पायी है. गौरतलब है कि अगले वर्ष 2017 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सपा और बसपा के तीन वर्तमान विधायक भाजपा में शामिल हो गये. अभी इन विधायकों के नाम के बारे में सूचना नहीं मिल पायी है.
#UttarPradesh: 3 sitting MLAs belonging to ruling Samajwadi Party & opposition BSP have joined BJP.
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 3, 2016
गौरतलब है कि अगले वर्ष 2017 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बसपा के कई दिग्गज नेता जिनमें स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता भी शामिल हैं, बसपा का दामन छोड़कर भाजपा के साथ आ चुके हैं.
इन तीन वर्तमान विधायकों के भाजपा में शामिल होने से जहां भाजपा को फायदा मिलेगा, वहीं सपा और बसपा को काफी नुकसान हुआ है.