टिकट बंटवारे पर बोले अखिलेश, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह तो करवा दी है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच खटास अभी भी बाकी है. आज शिवपाल यादव द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी किये जाने के बाद जब अखिलेश यादव से इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:25 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह तो करवा दी है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच खटास अभी भी बाकी है. आज शिवपाल यादव द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी किये जाने के बाद जब अखिलेश यादव से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

आज अखिलेश यादव मुख्यमंत्री कार्यालय के नये भवन का उद्‌घाटन कर रहे थे, उसी वक्त उन्होंने यह टिप्पणी की. पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी अमनमणि को टिकट दिये जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का मत है मेरा मत क्या है यह आप सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, टिकट बदले भी जा सकते हैं. किसको टिकट मिलने वाला है और किसका कटने वाला है मैं नहीं जानता, इसकी जानकारी मुझे नहीं रहती. आप सब यह जानते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता.
गौरतलब है कि आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें सात नये और 14 बदले गये उम्मीदवारों का नाम है. इस सूची में मधुमिता हत्याकांड के दोषी अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है, जो अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी हैं.

Next Article

Exit mobile version