21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी सीएम अखिलेश यादव का विकास को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए आज कहा कि कुछ ताकतें विकास पर बहस करने के बजाय चीजों को गलत तरफ ले जाना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सचिवालय भवन लोकभवन के उद्घाटन के बाद हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिरकत करके संवाददाताओं से बातचीत में […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए आज कहा कि कुछ ताकतें विकास पर बहस करने के बजाय चीजों को गलत तरफ ले जाना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सचिवालय भवन लोकभवन के उद्घाटन के बाद हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिरकत करके संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. वे विकास का मुद्दा तो लाना ही नहीं चाहते.

कुछ लोग विकास पर बहस करना नहीं चाहते-सीएम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ ताकतें हैं जो विकास पर बहस नहीं करेंगी. अगर भाजपा से पूछा जाए कि उन्होंने प्रदेश में अपने शासन के दौरान लखनऊ में, कानपुर में और दूसरी जगहों पर क्या काम किया है, तो वे क्या बता सकेंगे. हम तो विकास के मुद्दे पर काम कर कर रहे हैं. भाजपा चीजों को दूसरी तरफ ले जाना चाहती है. अखिलेश ने कहा कि मैंने तो सदन में जनता से वादा किया है कि अगला बजट भी मैं ही पेश करूंगा, लेकिन उसका फैसला तो जनता लेगी. नये सचिवालय भवन के निर्माण के लिये अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शानदार लोकभवन कार्यालय में जनता की भलाई के लिये अच्छे फैसले लिये जा सकते हैं. समाजवादी लोग इस दिशा में हमेशा काम करते रहेंगे.

हमने योजना समय से पहले पूरा किया है-सीएम

अखिलेश ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि इसका उद्घाटन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने किया है. जब इस कार्यालय से शुरुआत की है तो उम्मीद है कि समाजवादियों को यहां लगातार बैठने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास कई ऐसे उदाहरण हैं जब हमने परियोजनाओं को समय से पहले शुरू किया है. देश में इस बात की चर्चा हो रही है कि सरकारी परियोजनाएं समय से पहले पूरी की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने तमाम फैसलों में आने वाली पीढ़ियों के लाभ का ध्यान रखा है. हम ना केवल शहरों और गांवों को जोड़ रहे हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें