केंद्र सरकार के साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें प्रदेश सरकार : वेकैंया

कानपुर : केंद्रीय शहरी विकास आवास और सूचना प्रसारण मंत्री एम वेकैंया नायडू ने आज कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिलकर काम करें तो उत्तर प्रदेश का भरपूर विकास होगा. अगर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार आपस में मिलकर टीम इंडिया के रूप में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 9:29 PM

कानपुर : केंद्रीय शहरी विकास आवास और सूचना प्रसारण मंत्री एम वेकैंया नायडू ने आज कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिलकर काम करें तो उत्तर प्रदेश का भरपूर विकास होगा. अगर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार आपस में मिलकर टीम इंडिया के रूप में काम करेंगे तो समूचे उत्तर प्रदेश का विकास होगा और यहां की जनता भी प्रसन्न होगी. नायडू नेे कहा कि मोदी सरकार सभी प्रदेशों का विकास चाहती है क्योंकि जब तक प्रदेश विकसित नहीं होंगे तब तक देश कैसे विकसित होगा. इसलिए सभी राज्य केंद्र के साथ मिलकर चले और अपने प्रदेश के साथ देश का विकास भी करें.

कानपुर बनेगा नॉलेज हब

केंद्रीय मंत्री वेकैंया नायडू आज कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के अवसर पर कानपुर आये थे. वेकैंया ने कहा कि कानपुर एक ऐतिहासिक औद्योगिक शहर है और यह स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ गया है और आज यह मेट्रो सिटी भी हो गया है. जल्द ही कानपुर में एक पावर प्रोजेक्ट और ईएसआई अस्पताल का उद्घाटन भी होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी विकास कार्यों के लिये सिफारिश करेंगी केंद्र सरकार उसे पूरा करेंगी. केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर कानपुर को स्मार्ट सिटी बनायेंगे. कानपुर जो पहले इंडस्ट्रियल सिटी था उसे अब नॉलेज हब बनाया जायेगा. यहां शिक्षा के नये केंद्र खोले जायेंगे.

केंद्र के साथ मिलकर काम करें अखिलेश-नायडू

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा स्मार्ट सिटी बनेगी. इसी तरह कानपुर मेट्रो या अन्य मेट्रो प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार का भरपूर सहयोग करेगी. लखनऊ- कानपुर के बाद अब वाराणसी का प्रोजेक्ट भी प्रदेश सरकार केंद्र को भेजे, केंद्र में उसमें भी पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है जिसे पूरे भारत में सराहा जा रहा है. हम चाहते है कि उत्तर प्रदेश सरकार और यहां के लोग भी इस कार्य में हिस्सा लें और स्वच्छता अभियान में जुड़े, क्योंकि बिना उत्तर प्रदेश को लिये देश आगे नहीं बढ़ सकता है. यह बात हम जानते है.

Next Article

Exit mobile version