24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से भाजपा के सबसे ज्यादा सांसद, नहीं मिला वाजिब हक : अखिलेश

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को जितना पैसा चाहिये था उतना नहीं मिला जबकि प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद भारतीय जनता पार्टी को दिये. अखिलेश ने कहा कि सपा ने मेट्रो ट्रेन का वायदा चुनावी एजेंडे में नहीं किया था. लखनऊ में मेट्रो […]

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को जितना पैसा चाहिये था उतना नहीं मिला जबकि प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद भारतीय जनता पार्टी को दिये. अखिलेश ने कहा कि सपा ने मेट्रो ट्रेन का वायदा चुनावी एजेंडे में नहीं किया था. लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का काम लगभग पूरा हो गया है और आज कानपुर में भी मेट्रो का काम शुरू हो गया है. अखिलेश ने कहा कि कानपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जा रहा है लेकिन यहां के लोग तो पहले से ही स्मार्ट है. दुनिया भर में पान मसाले की शुरुआत कानपुर से हुई और आज कानपुर का पान मसाला और गुटखा पूरी दुनिया में मशहूर है. शहर स्मार्ट हो रहा है तो लोग भी स्मार्ट होंगे इसलिये हमारी सरकार ने लोगों को स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई है.

लोगों को स्मार्ट देने की बात

उन्होंने कहा कि पहले लैपटॉप बांटे थे जिससे बहुत लोग लाभान्वित हुये लैपटॉप जब खुलता तो हमारा और मुलायम सिंह जी का चेहरा दिखता है. इस बात को जनता याद रखेगी. अखिलेश का इशारा आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को याद रखने का था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर में मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से शहर के पालिका स्टेडियम में पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेकैंया नायडू ने बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि करीब 32 किलोमीटर की इस मेट्रो ट्रेन चलो की योजना में 17 हजार करोड़ से अधिक की लागत आयेगी. यह योजना दो चरणों में होगी. योजना का पहला चरण आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तथा दूसरा चरण एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से नौबस्ता के बीच होगा. इस परियोजना के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने पचास करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है.

विकास कार्यों में सपा सबसे आगे

अखिलेश ने कहा कि जहां तक प्रदेश के विकास कार्यों की बात है तो समाजवादी पार्टी के लोगों ने हमेशा साथ दिया है. हमें पूरा भरोसा है कि कानपुर मेट्रो के लिये केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. सपा सरकार केंद्र की सभी योजनाओं में पूरी मदद करती है. केंद्र सरकार ने हमसे पहले वाली सरकार से एम्स खोलने के लिये उत्तर प्रदेश में जमीन मांगी थी लेकिन पूर्व की प्रदेश सरकार ने यह मदद नहीं दी. लेकिन हमारी सरकार जैसे ही आयी हमने उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार को दो एम्स खोलने के लिये जमीन उपलब्ध करायी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सबसे ज्यादा सांसद भारतीय जनता पार्टी को चुनकर दिये, इस हिसाब से उत्तर प्रदेश को केंद्र से ज्यादा पैसा भी मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें